नाबार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
नाबार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नाबार्ड और कृषक विकास समिति के सयुंक्त तत्वाधन में चिलवनिया मोतिहारी में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नाबार्ड डीडीएम आनंद अतिरेक ने उपस्थित प्रतिभागियों को योग की महत्ता के बारे में अवगत कराया।
उन्होने सभी को बताया कि योग की उत्पत्ति भारत से हुई है और वर्तमान युग में जब पश्चिम देश योग को अपना रहे हैं। वहीं अपने देश मे लोगों को योगासनों के लाभों के बारे में बताने की अति आवश्यकता है। उन्होने बताया कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है और दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए इस दिवस को मनाते हैं।
वही आनंद ने बताया कि योग का महत्व कोरोना काल में और अधिक बढ़ गया। जब कोविड लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते तब लोगों ने मन को शांत रखने और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए घर पर ही योगाभ्यास किया। उन्होने ये बताया कि इस साल योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग है।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने उपस्थित युवा लोगों को अपनी दिनचर्या में सुधार लाने कि सलाह दी। उन्होने बताया कि योग के द्वारा सभी रोगों का इलाज संभव है।कार्यक्रम में उपस्थित पतंजलि युवा प्रभारी मुकेश और योग प्रशिक्षक विष्णु ने उपस्थित लोगों को प्राणायाम और कई तरह के आसनों जैसे कि सूर्य नमस्कार पर्वतासन शशांकासन भुजंगासन आदि का अभ्यास कराया।