जी20 जन शिक्षण संस्थान द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन
जी20 जन शिक्षण संस्थान द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जनभागीदारी जी20 कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रधान कार्यालय में रंगोली कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों द्वारा रंगोली बनाया गया ।
जिसमे कुल 112 प्रतिभागी भाग लिए और पांच पांच लोग का समूह बनाकर रंगोली बनाएं । आज के विजेता प्रतिभागी को 15 जून को पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा ।सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित दिखे पूरे हौशेले के साथ भारत माता जी20 ,पर्यावरण की कई तरह की रंगोली बनाई ।
इसके बाद आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान द्वारा संयुक्त श्रम भवन में श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश कुमार निदेशक जन शिक्षण संस्थान,दिनेश कुमार समाजसेवी केशव कृष्ण ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरफराज अहमद,ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से पौधा रोपण किया ।
वही कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी ने बताया कि आई जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित 38 उपकेंद्रो एवम प्रधान कार्यालय में भी पांच पांच पौधा रोपण किया गया। संस्थान के सभी कर्मी और प्रशिक्षको के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेवारी निभाने का संकल्प लिया सभी के द्वारा पेड़ लगाए पृथ्वी बचाएं,टूट चुके जो पर्यावरण के चैन चलो उसे दुरुस्त करते जाए जैसे नारे के साथ इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया ।
सभी को एक पेड़ लगाने की अपील की गई । इस क्रक्रम में विकास कुमार राकेश कुमार सुजीत कुमार आरती कुमारी ने भाग लिया ।