जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत सास बहू बेटी दंपत्ति सम्मेलन का आयोजन

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत सास बहू बेटी दंपत्ति सम्मेलन का आयोजन

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत सास बहू बेटी दंपत्ति सम्मेलन का आयोजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को पूर्वी चंपारण  स्वास्थ विभाग एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के द्वारा सास बहू बेटी दंपति सम्मेलन का आयोजन बनकटवा प्रखंड के गोला पकड़िया  हेल्थ ऐंड वेलेंस सेंटर पर मुखिया नवी हसन खां की अध्यक्षता में किया गया।

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान आयोजित दंपत्ति सम्मेलन में 11 परिवार के सदस्य और 5 नवदंपतियों को परिवार  नियोजन से संबंधित परामर्श गर्भनिरोधक साधनों का वितरण उपयोग की जानकारी पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण के लिए उत्सुक लाभार्थियों का पंजीकरण उपस्थित सीएचओ आकाश सैनी के द्वारा किया गया।

वही मुखिया ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि जैसी गंभीर समस्या का एकमात्र निदान परिवार नियोजन है। इसके अलावा कई अन्य जानकारी दें उन्होंने कहा कि जीवन में खुशहाली के लिए छोटा परिवार सुखी परिवार के दृष्टिकोण को अपनाना आवश्यक है।

प्रखंड समन्वयक सी थ्री अरुण कुमार ने प्रजनन दर पर चर्चा करते हुए बताया कि हमें कुल प्रजनन दर अर्थात एक महिला के पूरे प्रजनन आयु में बच्चों की संख्या को अधिकतम 2.1 प्रतिशत लाना है।