बालू घाटों की बंदोबस्ती को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

बालू घाटों की बंदोबस्ती को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

बालू घाटों की बंदोबस्ती को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित


P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला खनन विभाग के तत्वधान में बालू घाटों की बंदोबस्ती से संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।विदित हो कि एस इ आई ए ए ,बिहार द्वारा पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत सर्वेक्षण प्रतिवेदन में 12 बालू घाटों को चिन्हित किया गया है ।

जिसे 12 बालू घाटों को 5 इकाई में बांटकर बंदोबस्ती की प्रक्रिया अपनाई गई । चार बालू घाट (इकाई 5) की बंदोबस्ती हो चुकी है ,शेष 8 बालू घाटों की बंदोबस्ती इकाई (1 से 4) तक कराने हेतु लगातार प्रक्रिया की जा रही है।आठ बालू घाटों की बंदोबस्ती हेतु दो बड़े बालू घाटों इकाई 1 सिकटिया बालू घाट जिसका रकबा 46 . 20 हेक्टेयर एवं सुरक्षित जमा राशि 2 करोड़ 7 लाख 90 हजार है

एवं इकाई 3 जिसका रकबा 10 . 60 हेक्टेयर तथा सुरक्षित जमा राशि 47 लाख 70 हजार रुपए है , को क्रमशः  सिकटिया बालू घाट को विखंडित कर 8 खंडों में तथा इकाई 3  सत्तर बालू घाट को दो खण्डों में विकसित कर बंदोबस्ती करने का प्रस्ताव है।

पदाधिकारियों के आग्रह पर जिलाधिकारी महोदय ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के अन्य बालू घाटों का बंदोबस्ती  हेतु प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें ।