कंबल वितरण एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

कंबल वितरण एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

कंबल वितरण एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण:-सूर्य नारायण ट्रस्ट के सौजन्य से कंबल वितरण एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई।
सदर प्रखंड के मुसेपुर में सूर्य नारायण सिंह एजुकेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में बी एन एस एस मंदिर विद्यालय द्वारा दुर्गावती देवी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर पर आगत अतिथियों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सैकड़ों असहायों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया । 
वहीं इस अवसर पर आयोजित दुर्गावती देवी स्मृति समिति द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जेपीयू के सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह, दिवाकर कुमार सिंह, जिला संयोजक,

स्वदेशी जागरण मंच, अंकित कुमार सिंह, छात्र नेता जेपीयू, एवीबीपी,मुखिया बबलू कुमार यादव, बीडीसी सदस्य अधिवक्ता ओमप्रकाश राय, सरपंच जयशंकर प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फीता काट कर किया।

प्रथम लीग मैच मुसेपुर और फुलचक के बीच हुआ। जिसमें मुसेपुर की टीम 3-0 से विजयी रहा। दुसरा लीग मैच डुमरी बुजुर्ग और धनौरा टीम के बीच हुआ। जिसमें डुमरी बुजुर्ग की टीम 2-0 से विजयी रही। तीसरा लीग मैच डोरीगंज और राघवपुर के बीच हुआ। जिसमें राघवपुर की टीम 2-0 से विजयी रहा। वहीं चौथा लीग मैच बी एन एस एस मंदिर और रसलपुरा के बीच हुआ।

जिसमें रसलपुरा की टीम 2-1 से विजयी रही। वहीं प्रथम सेमी फाइनल मैच राघवपुर और मुसेपुर के बीच हुआ। जिसमें राघवपुर की टीम 2-1 से विजय प्राप्त कर फाइनल में अपनी जगह बना ली। वहीं दुसरा सेमी-फाइनल मैच डुमरी बुजुर्ग एवं रसलपुरा के बीच हुआ। जिसमें डुमरी बुजुर्ग की टीम 2-1 से विजयी रही। वहीं फाइनल मुकाबला डुमरी बुजुर्ग और राघवपुर की टीम के बीच हुआ।

जिसमें डुमरी बुजुर्ग की टीम 2-1 से विजयी होकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। विजेता बनी डुमरी बुजुर्ग की टीम को पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार और उपविजेता रही राघवपुर की टीम को पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने मेडल प्रदान किया साथ ही बेस्ट प्लेयर का अवार्ड सौरभ कुमार ने जीता।

इस कार्यक्रम में राम अनुग्रह सिंह, राजेश कुमार सिंह, अजय राय, कमलेश कुमार, सुरेश सिंह,संदीप कुमार, अभिजीत कुमार, दीपक कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, नीतीश कुमार, शुभम् कुमार, सन्नी कुमार सहित दर्जनों गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।