जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित

जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित

जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों की जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी द्वारा निम्न मुख्य एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । 1. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु प्रखण्ड से प्राप्त पंचायत के कार्ययोजना पर प्रशासनिक स्वीकृति - कुल 64 पंचायत के कार्ययोजना का प्रशासनिक स्वीकृती दिया गया।

इससे पूर्व इस वित्तीय वर्ष में 46 ग्राम पंचायत के कार्ययोजना का प्रशासनिक स्वीकृति दिया जा चूका है।वित्तीय वर्ष 21-22 मे 51 पंचायतों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सामुदायिक सोख्ता, जंक्सन चैम्बर एवं आउटलेट चैम्बर का निर्माण, लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के प्रगति की समीक्षा  क्रम में बताया गया कि 400 निर्माण पूर्ण ,8 निर्माणाधीन, अब तक प्रखण्डों को कुल 82918121 / - राशि हस्तांतरित है।ओ०डी०ई०पी० इंट्री , 47358 लक्ष्य के विरूद्ध 47445 इंट्री कर लिया गया है।

गोवर्धन योजना के डी०पी०आर० एवं प्रथम किस्त के भुगतान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन के प्रगति का अनुश्रवण हेतु एप्प बनाने की स्वीकृति दी गई।अपशिष्ट प्रसंसकरण इकाई के नये प्राकलन का अनुमोदन ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु द्वितीय किस्त की राशि पंचायत में भेजने हेतु  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,निदेशक डीआरडीए ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, समन्वयक बिहार विकास मिशन, प्रबंधक परियोजना जीविका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।