प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज विभाग एवं नगर एवं आवास विभाग से संबंधित एसी डीसी बिल के समायोजन एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र हेतु जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिला पंचायती राज कार्यालय में कुल 14 करोड़ 46 लाख का डीसी विपत्र के विरुद्ध 8 करोड़ 30 लाख 21 हजार का विपत्र भेजा जा चुका है,
जबकि 5 करोड़ 83 लाख 37 हजार का डीसी विपत्र बाकी है।सात प्रखंड यथा फेनहारा, घोड़ासहन, ढाका, आदापुर, संग्रामपुर, मोतिहारी, पिपरा कोठी द्वारा डीसी विपत्र जमा नहीं किया गया है।वित्तीय वर्ष 2020-21 में 9 अरब 12 करोड़ का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जा चुका है ,जबकि 40 करोड़ 70 लाख का भेजा जाना शेष है।वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 2 अरब 95 करोड़ 57 लाख का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जा चुका है,
जबकि 19 करोड़ 27 लाख का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जाना शेष है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर डीसी विपत्र तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें।
डीसी विपत्र एवं उपयोगिता पत्र के अभाव में वित्त विभाग द्वारा सभी सहायक अनुदान की निकासी पर रोक लगा दी गई है।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना, प्रभारी पदाधिकारी जिला पंचायती राज विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।