रक्सौल  में अनुसूचित जाति लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन

रक्सौल  में अनुसूचित जाति लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन

रक्सौल  में अनुसूचित जाति लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन

P9bihar news 

प्रकाश कुमार
रक्सौल,पू०च०।
रक्सौल स्थित वाई एस रिसॉर्ट के सभागार में रविवार को भाजपा संगठन जिला रक्सौल द्वारा अनुसूचित जाति लाभार्थी सम्मेलन का आयोजित किया गया।कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में  बिहार सरकार के खान एव भूतत्व मंत्री जनक राम  इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के लिए कई कार्यकम शुरू किया गया।

दलित समाज को आर्थिक एवं शैक्षणिक रुप से मजबूत बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।  सांसद सह बिहार  प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ही दलितों की सच्ची हितैषी है। मोदी सरकार में दलितों को दिए जाने वाला आर्थिक लाभ उनके खाता में सीधे पहुंच जा रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचार की नीतियों की भर्त्सना करते हुए सांसद  ने कहां की सबसे अधिक दलित वर्ग की भागीदारी नरेंद्र मोदी जी के सरकार में है।

विशिष्ट अतिथि पातेपुर विधायक लखींद्र पासवान  ने कहा कि भाजपा का निर्माण ही दलित वर्ग के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए हुआ है। भाजपा ने राष्ट्रपति पद पर अनुसूचितजाति एवं जनजाति वर्ग का प्रतिनिधित्व देने का ऐतिहासिक कार्य किया है।  रक्सौल भाजपा विधायक  प्रमोद कुमार सिन्हा (कुशवाहा )  ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  का नारा  ,सबका साथ सबका विकास ,जो इस पार्टी में स्पस्ट देखने को  मिल रहा है।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष वरुण सिंह व  संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल राम ने किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी, पूर्व विधान पार्षद बबलू गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश के नेता अनिल राम, संजय महतो, मनोरंजन चौधरी , गणेश यादव,  धृव पसाद, ज्योति नारायण चौधरी, प्रदीप श्राफ, अरविंद सिंह, अजय पटेल, शंभु दास, रामजीवन बैठा, दशयी पासवान, शिवशंकर पासवान, राजकुमार बैठा ,मोती बैठा,मुन्नी चौधरी ,नयाब आलम सहित सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित थे।