निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन
निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन
शशांक मणि त्रिपाठी
मोतिहारी,आदापुर।
कोरैया पंचायत के मुखिया पति चंद्रमोहन यादव के सौजन्य से उनके निजी आवास पचपोखरिया में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में जेनरल फिजिशियन और सर्जन डॉ विवेक कुमार के द्वारा पंचायत के सभी गांवों से आए मरीजों को निःशुल्क जांच कर बीमारी से संबंधित उचित उपचार किया गया।
साथ ही दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर में मौजूद मुखिया पति चन्द्रमोहन यादव ने कहा कि मैं हमेशा अपने पंचायत वासियों के हित के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन कराते आया हूं। हाल ही में दो महीने पहले निःशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन भी कराया था।
मेरा मानना है कि एक प्रतिनिधि होने के नाते मेरी और मेरी पत्नी मुखिया शकुन्तला देवी की यह जिम्मेदारी बनती है कि मैं अपने पंचायत वासियों को हर संभव मदद पहुंचाऊं। कुछ मदद सरकार के द्वारा आयोजित योजनाओं से संभव हो पाता है।
तो कुछ मैं अपने निजी कोष से पंचायत वासियों के हित के लिए हमेशा से कल्याणकारी कार्य करते आया हूं और करते रहूंगा। बाकी के जनप्रतिनिधियों से भी मेरी अपील और गुजारिश है कि वह भी अपने क्षेत्रवासियों के लिए कुछ ना कुछ जरूर करें। क्योंकि एक स्वस्थ पंचायत ही स्वस्थ देश का निर्माण कर सकेगा।