पोषण कार्यक्रम में जिला तीसरे स्थान पर प्रशस्ति पत्र देकर अधिकारी सिद्धार्थ सम्मानित
पोषण कार्यक्रम में जिला तीसरे स्थान पर प्रशस्ति पत्र देकर अधिकारी सिद्धार्थ सम्मानित
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण:- राज्य में पोषण के क्षेत्र में जिला को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति-पत्र से सिद्धार्थ को निदेशालय द्वारा सम्मानित किया गया।जिला के मशरक प्रखण्ड के पचरुखवा निवासी मधुसूदन सिंह अवकाश प्राप्त शिक्षक के पुत्र सिद्धार्थ सिंह को पोषण पखवाड़ा 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने एवं बिहार में सारण जिला को तृतीय स्थान प्राप्त कराने के लिए आई. सी. डी. एस. निदेशालय से पोषण माह 2023 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री के द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति-पत्र दिया गया है।
सिद्धार्थ सिंह ,जिला समाहरणालय सारण के कार्यक्रम कार्यालय आई.सी.डी.एस. में पोषण अभियान के जिला समन्वयक के पद पर वर्ष 2019 से कार्यरत है।
इसके पहले वे शिक्षा विभाग में उच्च विद्यालय सह इन्टर कॉलेज महुली चकहन शामकौरियां में शिक्षण का कार्य कर रहे थे। वहां भी इनका कार्य बहुत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट रहा है।विद्यालय में इनके कार्य की आज भी प्रसंशा होती है।
सिद्धार्थ सिंह जिला समन्वयक ने बताया कि सारण जिला के लिए यह सम्मान सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, महिला पर्यवेक्षिका सेविका ,सहायिका एवं पूरे सारण वासियों में हर्ष उल्लास का माहौल है। सारण जिला को यह पुरस्कार आई. सी.डी.एस. के सभी कर्मियों के प्रयास से ही मिला है।
आशा है सभी कर्मी के द्वारा आगे भी इससे भी बेहतर सहयोग मिलेगा और सारण जिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयनित किया जाएगा।