स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा प्रपत्र मेंं हजारों रुपए की अवैध वसूली को लेकर नोक झोंक
स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा प्रपत्र मेंं हजारों रुपए की अवैध वसूली को लेकर नोक झोंक
P9bihar news
सत्येेन्द्र कुमार शर्मा
सारण :- जिले के लोक महाविद्यालय हाफिजपूर, बनियापूर में स्नातक पार्ट 2 परिक्षा प्रपत्र में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों का प्रिन्सिपल से नोक झोंक हुआ।बुधवार को लोक महाविद्यालय हाफिजपूर में स्नातक पार्ट 2 के परिक्षा प्रपत्र भरने में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों और महाविद्यालय प्रशासन के बीच खूब नोक झोंक हुआ। छात्रों का कहना है
कि परिक्षा शुल्क के रूप में विश्विद्यालय द्वारा 420 रुपया निर्धारित किया गया है। लेकिन कॉलेज द्वारा 1500 रुपया अवैध वसूली की जा रही हैं। छात्र वासु विकास ने कहा कि इसी तरह हमेसा इस कॉलेज द्वारा छात्रों का नामांकन और परिक्षा शुल्क के रूप मे शोषण किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले इस कॉलेज के सभी छात्र किसान मजदूर परिवार से आते हैं।
और कॉलेज द्वारा अवैध वसूली कर छात्र छात्राओं का शोषण किया जा रहा है। वही सभी छात्रों का कहना है कि अगर अवैध वसूली नहीं रुकती है तो हम सभी छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन की होगी। छात्रों में मुख्य रूप से सुजीत कुमार साह,नंदन ओझा, राजा बाबु, राहुल, तम्मना अजमेरी, कुंदन तिवारी,रोशनी कुमारी इत्यादि