अब व्हाट्सएप पर "कोमल दीदी" से मिलेगी परिवार नियोजन से संबंधित सभी जानकारी 

अब व्हाट्सएप पर "कोमल दीदी" से मिलेगी परिवार नियोजन से संबंधित सभी जानकारी 

- घर बैठे जानकारी प्राप्त करने में वरदान साबित होगा व्हाट्सएप बोट

-9031691691 पर एक क्लिक करते ही मोबाइल स्क्रीन पर मिल जाएगी जानकारी
 
छपरा,8 मार्च । परिवार नियोजन अभियान को सफल बनाने और इसके संदेश को समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है। इसे सार्थक रूप देने के लिए तमाम जरूरी निर्णय लिए जा रहे  और तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि इस अभियान का संदेश समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सके और अधिकाधिक लोग सुविधाजनक तरीके से लाभान्वित हो सकें। इसी कड़ी में केयर इंडिया के सहयोग से कोमल दीदी व्हाट्सएप बोट नामक एक एप जारी किया गया है। जिसपर एक क्लिक करते ही परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रकार (स्थाई और अस्थाई) की तमाम जानकारियां मोबाइल स्क्रीन पर मिलेंगी। यह एप परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए वरदान साबित होगी। इस एप के माध्यम से किसी क्षेत्र के इच्छुक व्यक्ति घर बैठे सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। 

नंबर को मोबाइल में सेव कर व्हाट्सएप फंक्शन में करना होगा क्लिक:
 केयर इंडिया की परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त करने के लिए कोमल दीदी व्हाट्सएप बोट लांच किया गया है। इसका नंबर 9031691691 है। इस जारी नंबर पर कोई भी व्यक्ति सुविधाजनक तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किन्तु, जानकारी प्राप्त करने के लिए जारी नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा, जिसके बाद व्हाट्सएप फंक्शन में जाकर अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखकर क्लिक करना है। इसके बाद आने वाले विकल्प को क्लिक कर कोई भी व्यक्ति परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, उन्होंने बताया, यह सुविधा परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ना सिर्फ सुविधाजनक बल्कि लोगों को घरों से बाहर भी नहीं निकलना पड़ेगा। यानी घर बैठे ही सारी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। 

गोपनीयता के साथ दी जाएगी जानकारी:
केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया कि इस एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी। यानी सभी जानकारियां गोपनीयता के साथ दी जाएगी और लाभार्थियों की पहचान भी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि खासकर महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए सुविधाजनक तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकें जिससे एप का उद्देश्य सफल हो सके। साथ ही अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सके।