ई-श्रम कार्ड में कोताही बर्दाश्त नहीं-सत्यप्रकाश पांडेय श्रम अधीक्षक

ई-श्रम कार्ड में कोताही बर्दाश्त नहीं-सत्यप्रकाश पांडेय श्रम अधीक्षक

ई-श्रम कार्ड में कोताही बर्दाश्त नहीं-सत्यप्रकाश पांडेय श्रम अधीक्षक


 

सुगौली में हुआ श्रमिकों का पंजीकरण

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी, पू०च०।
प्रखण्ड सुगौली के विभिन्न बस्तियों में ई-श्रम कार्ड से वंचित श्रमिकों का डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाकर ई-श्रम कार्ड पंजीकरण तथा आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड का पंजीकरण किया गया। इस जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवक सह सामाजिक कार्यकर्ता ने ई-श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभों की जानकारी देते हुए दर्जनों असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई-श्रम कार्ड पंजीकरण किया।

वही ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक सह सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिये चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना ई-श्रम कार्ड काफी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि श्रम अधीक्षक पूर्वी चम्पारण सत्यप्रकाश पाण्डेय व सीएससी के जिला समन्वयक धरणीधर कुमार रवि रंजन कुमार तथा विकाश कुमार के निदेशानुसार सुगौली के प्रत्येक गांवों में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

ज्यादा से ज्यादा छूटे हुए असंगठित क्षेत्र के कामगार जैसे गाय भैस चराने वाले किसान पशुपालक दूध बेचने वाले किसान पत्थर तोड़ने वाले फल सब्जी बेचने वाले गहना बनाने वाले, प्रिंटिंग प्रेस का कार्य करने वाले खेतिहर मजदूर, मकान निर्माण कार्य, बढ़ई गिरी, लोहारी कार्य, नाइ का कार्य, मिट्टी बर्तन बनाने का कार्य, साईकिल मोटरसाइकिल मेकेनिक, सामाजिक कार्य, बस ट्रक टेम्पू चालक कंडक्टर, टयूशन टीचर, आशा कार्यकर्ता, प्रेस रिपोर्टर सहित अन्य कार्य करने वाले मजदूर, किसी भी सीएससी केंद्र से निःशुल्क श्रमिक पंजीकरण कराकर मजदूर कार्ड बनवाकर दो लाख का दुर्घटना बीमा सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सकते हैं।

स्वयंसेवक गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा श्रमिकों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, लोग जागरूकता के अभाव में बहुत सारी योजना का लाभ उठाने से वंचित हो जाते हैं। मौके पर टेली लॉ सीएससी पीएलवी नितु कुमारी सर्राफ, पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।