कोई लापरवाही बर्दाश्त नही ;-एसपी डॉ कुमार आशीष

कोई लापरवाही बर्दाश्त नही ;-एसपी डॉ कुमार आशीष

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया की जिले के सभी पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर मेरी नजर बनी हुई है मैं अपने स्तर से जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ साथ सर्किल इंस्पेक्टर के साथ साथ और सभी अधिकारियों की कार्यशैली और उनके जनता के प्रति कुशल व्यवहार की समीक्षा की करते रहता हूँ

जिनकी कार्यशैली मुझे सराहनीय लगेगी उनको मैं सम्मानित करूँगा और जिनके कार्यों के बारे में मेरे पास शिकायत आई तो वैसे अधिकारियों पर सख्त कार्यवाई भी करूँगा।

वही पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा निरंतर पुलिसकर्मियों के कार्यों की समीक्षा एवं मूल्यांकन किया जा रहा है। अपेक्षित कार्य न करने वालों को दंडित तथा ससमय बेहतर कार्य निष्पादन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाता रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अवर निरीक्षक रणधीर कुमार सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार राय को 5-5 विशेष प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन करने के आलोक में इनके मनोबल को सुदृढ़ बनाए रखने तथा भविष्य में इनके द्वारा कांडों के निष्पादन

में अधिक रूचि लेने के साथ ही अन्य अनुसंधानकर्ताओं को भी कांडों के निष्पादन के लिए प्रेरित करने के लिए दोनों पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा ₹2,000 की राशि से पुरस्कृत किया गया है।