मेरा पहला वोट देश के लिए जागरूकता कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

मेरा पहला वोट देश के लिए जागरूकता कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

मेरा पहला वोट देश के लिए जागरूकता कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
मेरा पहला वोट देश के लिए जागरूकता कार्यक्रम स्थित एमएस कॉलेज से शुभारंभ किया गया। पहली बार मतदाता बने युवा वोटर्स को मतदान प्रक्रिया में सम्पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए एमएस कॉलेज के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों के बीच जिला स्वीप कोषांग के द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकरी-सह- जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अपर समाहर्त्ता उप निर्वाचन पदाधिकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी सहित कॉलेज के प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।वही छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधि के चुनाव का महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार है।

मतदाता का एक-एक मत कीमती है। जिलाधिकारी ने कहा पहली बार मतदाता बने युवाओं को गर्व करनी चाहिए कि उन्हें भी मताधिकार प्राप्त हो गया है। जिलाधिकारी ने सभी से मतदान प्रक्रिया में जोर-सोर से हिस्सा लेने अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने परिवार के अन्य सदस्यों, संगी-साथियों एवं आस-पास के लोगों को मताधिकार की जानकारी देने और मतदान के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अहवान किया।

जिलाधिकारी ने कहा अभी भी जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे लोग प्रपत्र 06 भरकर बीएलओ अथवा ऑनलाईन वोटर हेल्प लाईन ऐप के माध्यम से नाम जुड़वा ले। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष हो रही है वे सभी लोग अपना-अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोंगों को मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर शपथ दिलायी गयी।

भारत निर्वाचन आयोग का युवाओं के लिए संदेश' मेरा पहला वोट देश के लिए' का अनावारण किया गया। जहाँ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने खुद ही हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। इसमें सभी वरीय पदाधिकारी, प्रध्यापक एवं बच्चों ने भाग लिया। कॉलेज परिसर में हीं सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहाँ सभी लोगों ने सेल्फी ली। बच्चों ने सेल्फी लेकर उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया। मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम जिला के सभी कॉलेजों में चलायी जाएगी जिसका रोस्टर बनाया जा रहा है।