डैकैतो के साथ मोतिहारी पुलिस की हुई मुठभेड़
डैकैतो के साथ मोतिहारी पुलिस की हुई मुठभेड़
डकैतो ने करीब एक दर्जन से अधिक बम किया है विस्फोट
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है मोतिहारी से जहां पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुआ है।मुठभेड़ में गोली लगने से जहां दो डकैतों की मौत हुई है।वहीं तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।पुलिस मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी कर पुलिस SSB के साथ मिलकर कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
मुठभेड़ स्थल के कुछ एरिया में अभी भी जिंदा बम पड़े हुए हैं और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं।खून के धब्बे नेपाल बॉर्डर तक दिखाई दे रहा है।जिस कारण कुछ डकैतों के घायल होने की भी सूचना है।मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चली है।जबकि डकैतों ने दर्जनों बम विस्फोट भी किया।पुलिस ने एफएसएल और बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया है।
जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।वहीं मृत डकैतों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा समेत सदर एएसपी श्रीराज सिकरहना डीएसपी और लगभग एक दर्जन थाना की पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़ बीती रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव में हुई है।मुठभेड़ स्थल पर गोली का खोखा जिंदा बम और डकैतों के चप्पल बिखरे हुए हैं।गैस कटर भी मुठभेड़ स्थल से मिला है।पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मुठभेड़ स्थल तक किसी को जाने नहीं दे रही है।डकैतों की संख्या 25 से तीस बतायी जा रही है।पुलिस डकैतों के धड़ पकड़ के लिए छापेमारी भी कर रही है।