मिशन इंद्रधनुष, पीएएमएसएमए और परिवार नियोजन कैंप का सीएस ने किया शुभारंभ 

मिशन इंद्रधनुष, पीएएमएसएमए और परिवार नियोजन कैंप का सीएस ने किया शुभारंभ 

मिशन इंद्रधनुष, पीएएमएसएमए और परिवार नियोजन कैंप का सीएस ने किया शुभारंभ 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
सारण। बिचला तेलपा में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार नियोजन कैंप का शुभारंभ सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा समेकित रूप से किया गया। इस कैंप में आसपास के  मजदूर, दुकानदार, सफाई कर्मी, विद्यालय के बच्चे एवं आस पास के शहरी एवं स्लम के लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में  ओपीडी सेवाएं नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, डेंगू से संबंधित परामर्श, हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी जांच की व्यवस्था की गई। शिविर में लगभग 182 लोग की जांच कर निशुल्क दवा दी गई। शिविर में अधिकतर चर्मरोग, शुगर, बीपी के मरीज पाए गए।

शिविर के मौके पर पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि मनीष कुमार एवं जितेंद्र कुमार, बड़ा तेलपा के केशव कुमार, लैब टेक्नीशियन अतुल कुमार, विनय कुमार,  एएनएम शालिनी कुमारी, सोनम कुमारी, अन्नुपूर्णा कुमारी, खुशबू कुमारी, गुड़िया कुमारी, सरिता कुमारी, नंदन कुमार एवम आशा मेनका कुमारी मौजूद थे।