मुख्यमंत्री का छपरा में भव्य स्वागत के साथ विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा

मुख्यमंत्री का छपरा में भव्य स्वागत के साथ विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा

मुख्यमंत्री का छपरा में भव्य स्वागत के साथ विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार  का छपरा में जदयू  कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया मुख्यमंत्री सर्किट हॉउस छपरा  में  कार्यकताओ से मिले एवं उनके समस्या भी सुनी जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जिले के कई आवश्यक मांग पत्र दिया
छपरा शहर में जयप्रकाश नारयण की आदम कद प्रतिमा लगाने की आग्रह किया।मढ़ौरा में बन्द परे चीनी मिल को पुनः चालू करने का आग्रह।मढ़ौरा अगहरा सलीमापुर पंचयात के बिच तेनुआ ग्राम में गेहूँआ नदी पर पुल निर्माण 


बनियापुर कवला छपरा महादलित एवं अल्पसंख्यक बस्ती के पास गंडकी नदी पर पुल निर्माण


बनियापुर तुरहाटोली हरपुर के बीच  गंडकी नदी पर पुल निर्माण  
पैगम्बरपुर चौक पर पूर्व विधान पार्षद स्व. डा.रामजान अली का आदम कद प्रतिमा 


छपरा में मुख्यमंत्री का आगमन बहुत ही शानदार रहा। जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अगुवाई में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत किया। सर्किट हॉउस छपरा में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जिलाध्यक्ष श्री राजू ने मरहौरा में बंद चीनी मील चलू कराने,छपरा में जयप्रकाश नारायण की  आदम कद प्रतिमा लगाने,पैग़म्बरपुर चौक पर डा.रामजान अली का आदम कद प्रतिमा लगाने,मरहौरा अगहरा सली मापुर पंचायत के बीच तेनुआ गांव स्थित गेहुआ नदी पर पुल निर्माण,बनियापुर तुरहाटोली हरपुर के बीच गंडकी नदी पर पुल निर्माण,बनियापुर कवला छपरा महादलित एवं अल्पसंख्यक बस्ती के  पास गंडक नदी पर पुल का निर्माण सहित कई मांग पत्र सौपे।

मांग पत्र पर मुख्यमंत्री नितिश कुमार  ने कार्यकर्ताओं को विश्वस्त करते हुए कहा कि यह कार्य होगा। मौके पर पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक धुमल सिंह,पूर्व उप सभापति सलीम परवेज,विधान पार्षद डॉo वीरेंदर नारायण यादव, सदस्य,बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल, दिनेश सिंह,  कामेस्वर सिंह,अरशद परवेज,सुरेश कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, माहेश्वर प्रसाद चौधरी, महेश सिंह, सत्यप्रकाश यादव, आनन्द किशोर सिंह, नन्द किशोर सिंह, डॉविशाल सिंह राठौर एवं जदयू समर्पित कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वागत किया गया ।


कार्यक्रम में सम्मिलित डॉo अशोक कुशवाहा,पशुप्तिनाथ पटेल, मनोज पटेल, बाल्मीकि पाठक,राखी कुशवाहा,डॉo दिनेश कुशवाहा ,काजिम रजा रिजवी,डॉo इंद्रकान्त विश्वकर्मा,जावेद अब्बास पप्पू,कुसुम देवी, शिवजी महतो,चाँदनी सिंह,लालमुनी देवी कुमारी गुड्डी जायसवाल,भोला सिंह, ओमप्रकाश शर्मा,रमेश चौरसिया, सतीश शर्मा,प्रियदर्शी चौरसिया,प्रभास संकर, रमेश किशन,रविंदर सिंह,रवि प्रकाश,ब्रजेश सिंह मुख्य रहे।यह जानकारी जदयू के मीडिया प्रभारी फिरोज अहमद ने दी ।