इच्छुक लाभार्थियों को स्थायी और अस्थायी साधन उपलब्ध कराएं :-- डीएम
इच्छुक लाभार्थियों को स्थायी और अस्थायी साधन उपलब्ध कराएं :-- डीएम
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण:-- अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।डीएम ने समन्वय समिति की बैठक की।छपरा जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के लिए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, सारण के तत्वाधान में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा से संबंधित समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में लक्ष्य निर्धारित कर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है। जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में व्यापक जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता भी जिला पदाधिकार के द्वारा बताई गयी।
पुरुष नसबन्दी और महिला बंध्याकरण कराने पर मिलेगा प्रोत्साहन राशि:
विदित हो कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा संपूर्ण जिला में 11 से 31 जुलाई 2023 तक चलाई जाएगी। अभियान में जरूरत मंदों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने के साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में प्रदत निःशुल्क सेवाएं एवं उसके अंतर्गत प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि इस प्रकार से है।
पुरुष नसबंदी लाभार्थी को 3000 रुपया, उत्प्रेरक को 400 रुपया, महिला बंध्याकरण लाभार्थी 2000 रुपया, उत्प्रेरक को 300 रुपया, प्रसव उपरांत बंध्याकरण लाभार्थी को 3000 रुपया, उत्प्रेरक को 400 रुपया, प्रसव उपरांत कॉपर-टी लाभार्थी को 300 रुपया, आशा उत्प्रेरक को 150 रुपया गर्भपात उपरांत कॉपर-टी लाभार्थी को 300 रुपया आशा उत्प्रेरक को 150 रुपया, गर्भनिरोधक सुई (अंतरा ) लाभार्थी को 100 रुपया, आशा उत्प्रेरक को 100 रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी।
इच्छुक दंपति को मिलेगा परिवार नियोजन का साधन:
जिला स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि इच्छुक दंपति परिवार नियोजन साधनों के उपयोग हेतु अपने क्षेत्र के एएनएम, आशा- आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, जीविका दीदी अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। जनसंख्या स्थिरता पखवाडा को सफल बनाने हेतु आईसीडीएस, जीविका समूह, आशा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन आदि को आपस में समन्वय स्थापित कर शहरी एवं ग्रामीण स्तर तक व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी डीआईओ, डीसीएम, जिला के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।