महात्मा फुले समता परिषद निकालेगा आभार यात्रा 25 को : डॉ. दीपक कुमार 

महात्मा फुले समता परिषद निकालेगा आभार यात्रा 25 को : डॉ. दीपक कुमार 

महात्मा फुले समता परिषद निकालेगा आभार यात्रा 25 को : डॉ. दीपक कुमार 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
महात्मा फुले समता परिषद की जिला इकाई की बैठक स्थानीय अमन हॉस्पिटल के परिसर में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संत सिंह कुशवाहा ने की ।बिहार में जातीय जनगणना करने के लिए, लिए गए निर्णय के स्वागत में महात्मा फुले समता परिषद पुरे बिहार में आगामी 25 जून कों आभार यात्रा निकलेगी ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के प्रति आभार व्यक्त करेगी। पूर्व के बैठक में 18 जून को रैली निकालना था लेकिन सैनिक भर्ती को लेकर जिले में धारा 144 के कारण और यह रैली 25 जून को निकाली जाएगी।वही प्रदेश महासचिव नन्दकिशोर प्रसाद कुशवाहा ने कहा की पुरे बिहार में कार्यक्रम धूम धाम से मनाया जायेगा ।

वही डॉ. दीपक कुमार ने कहा की कॉलेजीयम सिस्टम बंद करना और जातीय जनगणना कराना महात्मा फुले समता परिषद की पुरानी मांग रही है। जिसकी आवाज़ महात्मा फुले समता परिषद के मुख्य संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा हमेशा उठाते रहे है। जिसमें एक मांग जातीय जनगणना कराना बिहार सरकार मान लिया है यह हम सबके लिए ख़ुशी की बात है, इस मांग के पूरा होने के कारण पुरे राज्य भर के लोगों में और महात्मा फुले समता परिषद के सदस्यों में काफ़ी उत्साह और उल्लास है।

25 जून कों गाँधी चौक मोतिहारी से चरखा पार्क मोतिहारी तक आभार यात्रा निकाला जायेगा। वही बैठक में मुख्य रूप से , रमेश पासवान, यादवलाल पासवान, बिभूति नारायण सिंह, कपिलदेव प्रसाद कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, विशाल सिंह, कौशल किशोर, अजय कुमार यादव, अमरेज आलम, सुधीर कुमार, रामाधार साह आदि उपस्थित थे।