जेएसआर का एकमात्र लक्ष्य महिलाएं बने स्वावलंबी

जेएसआर का एकमात्र लक्ष्य महिलाएं बने स्वावलंबी

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को कुटीर उद्योग के माध्यम से स्वालंबन की ओर अग्रसर करने हेतु जिला मुख्यालय के चांदमारी चौक स्थित सोसायटी कॉम्प्लेक्स  के सभागार में जेएसआर के बैनर तले रविवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जेएसआर के प्रबंध निदेशक मुकेश पटेल थे। वहीं संगोष्ठी की अध्यक्षता बिनोद पाण्डेय ने की। संगोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

अपने संबोधन में प्रबंध निदेशक श्री पटेल ने कहा कि आज महिलाएं घरतक  ही सिमट कर रह गई है परिणामस्वरूप उन्हें आर्थिक रूप से लगातार तंगी का सामना करना पड़ रहा है। भारत सरकार व प्रदेश की सरकार निरंतर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयासरत है।

इसी कड़ी में जेएसआर मल्टी सर्विसेज लाइवलीहुड परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब  महिलाओं के सतत विकास हेतु सामुदायिक संस्थानों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में स्वालंबन की स्थिति जागृत कर पापड़,आचार,पेंटिंग, सिलाई आदि उद्योग लगाकर उनकी वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करना है।

संगोष्ठी में सुभाष कुमार पाण्डेय, जेएसआर के दीपक कुमार, मनीष वर्मा, विकास कुमार,गोलू सिंह, सहित कई लोग शामिल थे वहीं धन्यवाद ज्ञापन दिग्विजय भारद्वाज ने की।