जिलाधिकारी द्वारा मंगलपुर बांध का किया गया निरीक्षण।

जिलाधिकारी द्वारा मंगलपुर बांध का किया गया निरीक्षण।

बांधों की नियमित निगरानी, एंटीरोजन कार्य, फ्लड फाइटिंग, कम्युनिकेशन प्लान, राहत सामग्री आदि व्यवस्थाएं ससमय कराने का निदेश।

रिपोर्टर अतुल कुमार


बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा आज नौतन प्रखंड अंतर्गत मगंलपुर बांध का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निदेश दिया कि बांधों की सतत निगरानी आवश्यक है। अंचलाधिकारी संबंधित कार्यपालक अभियंता के साथ निरंतन बांधों का निरीक्षण करेंगे तथा आवश्यकतानुसार बांध सुरक्षात्मक कार्य करायेंगे। उन्होंने कहा कि फ्लड फाइटिंग सहित एंटीरोजन कार्य हेतु सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखी जाय। 

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ एवं कटाव के मद्देनजर बाढ़ शरण स्थल, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई घर आदि संचालन की सभी तैयारियां ससमय कर ली जाय ताकि विषम परिस्थिति में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि नाविकों एवं नाव मालिकों की सूची अद्यतन रखी जाय। नाविकों, मालिकों का नाम, मोबाईल नंबर आदि सूचिबद्ध किया जाय। संभावित प्रभावित स्थलों पर नाव, नाविकों की प्रतिनियुक्ति की जाय तथा उक्त कार्य की समुचित मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि नाव दुर्घटनाओं से बचाव हेतु अंचलाधिकारी कारगर उपाय करेंगे।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके बीच पॉलीथिन शिट्स का वितरण पूर्व में करा दें। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य की सभी तैयारियां ससमय कर लें। उन्होंने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान अच्छे तरीके से बनाया जाय तथा अद्यतन रखा जाय। कम्यूनिकेशन प्लान बनाकर सभी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाय।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एसओपी के तहत अंचलाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी तैयारी अपडेट रखेंगे। एक-एक चीज की तैयारी ससमय करा लें। उन्होंने कहा कि बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई घर सहित बांधों अथवा उंचे स्थानों पर रहने वाले व्यक्तियों के लिए समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पशुओं के लिए पर्याप्त चारा एवं मेडिसिन की समुचित व्यवस्था करेंगे। 

इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे।