स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त करायी जायेगी आईटीआई प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा - उप विकास आयुक्त 

स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त करायी जायेगी आईटीआई प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा - उप विकास आयुक्त 

स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त करायी जायेगी आईटीआई प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा - उप विकास आयुक्त 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी।
परीक्षा नियंत्रक बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा को स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन,मोतिहारी में केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए

उप विकास आयुक्त समीर सौरभ के द्वारा संयुक्त ब्रिफिंग में कहा गया कि  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा( ITI CAT)-2024 को स्वच्छ  वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न करायी जायेगी। यह परीक्षा जिला में कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 09.06.2024 को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:15 बजे अपराह्न तक संपन्न कराई जाएगी जिसमें कुल 6207 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

परीक्षा एक पाली में ली जायेगी।परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को सुबह 8:00 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले अर्थात 10:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि  में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया गया है।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, वरीय दण्डाधिकारी/केंद्र प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करायेंगे तथा परीक्षा केन्द्रों के आसपास भीड़ न लगे इसे सुनिश्चित करायेगें। इसके अतिरिक्त गश्ती दल दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है

जो विधि व्यवस्था सहित शहरी क्षेत्र में फोटो स्टेट की दुकान पर विशेष नजर रखेंगे तथा परीक्षा केन्द्र के निकट के फोटो स्टेट के दुकानों को बंद करा देगें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी 7:00 बजे पूर्वा० तक अपनी प्रतिनियुक्ति स्थान ग्रहण कर लेंगे। परीक्षा केन्द के भीतर परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत प्रवेश वर्जित रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की तलाशी निश्चित रूप से करा ली जाय।

कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर, आदि लेकर नहीं जायेगा। परीक्षार्थी फुल शर्ट एवं जूता पहनकर केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे।  हाफ शर्ट और चप्पल पहन कर परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएंगे। परीक्षा में कदाचार करने या उसे प्रोत्साहित करने एवं आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध  सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगाने का आदेश निर्गत है।

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी। सभी केन्द्राधिक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा कक्ष में बैठने सम्बधी सीट प्लान की एक प्रति मुख्य प्रवेश द्वार पर तथा एक प्रति सूचना पट पर लगाना सुनिश्चित करेगें।उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला अन्तर्गत परीक्षा के सफल संचालन की सम्पूर्ण व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता श्री मुकेश कुमार सिन्हा रहेंगे।उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर  पुलिस बल की यह जबावदेही रहेगी कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र प्रभावित नहीं हो।  

परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, वीक्षक के पास मोबाईल फोन नहीं रहेगा। उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी भी मोबाईल लेकर परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। मीडिया कर्मियों के परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश पर रोक लगायी गयी है।परीक्षा के दिन 07:00 बजे पूर्वा० से परीक्षा समाप्ति तक 06252- 242418 पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा जिसका वरीय प्रभारी डीपीओ, आईसीडीएस को बनाया गया है।

इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा भी सभी को संबोधित किया गया।