अमृत महोत्सव को लेकर आईपीएस मयंक ने की एमएस कॉलेज मैं विश्राम व्यवस्था की जानकारी ली
अमृत महोत्सव को लेकर आईपीएस मयंक ने की एमएस कॉलेज मैं विश्राम व्यवस्था की जानकारी ली
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
मुंशी सिंह महाविद्यालय में आर.पी. एफ.के इंस्पेक्टर जेनरल सर्वप्रिय मयंक(आई.पी. एस.) ने विजित किया।विदित हो की आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में आर.पी. एफ.जवानों का एक जत्था बापूधाम मोतिहारी से बाइक रैली के द्वारा दिल्ली तक की यात्रा अगले सप्ताह करने वाला है जिनके आवासन की व्यवस्था एम. एस.कॉलेज में की गई है।
उनके आवासन व्यवस्था की देख रेख करने के लिए स्वंय आई.जी. ने विजित प्रोग्राम रखा गया था।उन्होंने आवासन व्यवस्था से संदर्भित कई निर्देश दिए जिसे पदाधिकारियों ने नोट किया।इस अवसर पर रक्सौल स्टेशन के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर मिथिलेश कुमार राय और बापूधाम मोतिहारी के आर.पी. एफ.इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे।
प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने प्राचार्य कक्ष में आई.जी.साहब का स्वागत पुष्पगुच्छ और महाविद्या की स्मारिका भेंट कर किया।उन्होंने आवासन व्यवस्था के प्रति संतोष जाहिर करते हुए प्राचार्य को धन्यवाद किया।मौके पर भारी संख्या में आर.पी. एफ.के पदाधिकारी,जवान और महाविद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य ने दी है।