अवकाश प्राप्त प्रोफेसर दंपती की चाकू से हत्या की घटना की जांच शुरू
अवकाश प्राप्त प्रोफेसर दंपती की चाकू से हत्या की घटना की जांच शुरू
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
चाकू से हत्या की घटना में मृत प्रोफेसर दंपती के शव का जांच पड़ताल पुलिस द्वारा तेज कर दिया गया है।घटना 30 जनवरी 2023 की देर रात 9:30 बजे के आसपास की है।पुलिस को एक सूचना मिलती है कि कातिरा में एक बुजुर्ग सेवानिवृत्त प्रोफेसर दंपति महेंद्र प्रसाद सिंह और पुष्पा सिंह की हत्या करके उनकी डेड बॉडी उनके घर में पड़ी हुई है सूचना के उपरांत 5 से 7 मिनट में थानाध्यक्ष नवादा ,
सहायक पुलिस अधीक्षक सदर और पुलिस अधीक्षक भोजपुर घटनास्थल पर पहुंच गए इसके साथ भोजपुर की टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य एविडेंस इकट्ठा करने लगी है | इसके साथ FSL, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वायड को भी सूचित कर दिया गया ,सूचना के उपरांत वैज्ञानिक अनुसंधान दल ,डॉग स्क्वायड टीम सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट के निशान ब्लड सैंपल्स फोटोग्राफी शुरू कर दी तथा डाग स्क्वायड की टीम भी अपना कार्य आरंभ कर दी,
मृतक के परिजन दूसरे राज्य में रहने के कारण पोस्टमार्टम हेतु दिनांक 31 जनवरी को दोपहर में पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में चाकू से वार करके दंपति की हत्या का मामला सामने आया है इसके अतिरिक्त कुछ आरंभिक एविडेंस से कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है और कुछ से पूछताछ तथा कुछ की गिरफ्तारी हेतु छापामारी चल रही है एक विशेष जांच टीम सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में गठित कर दी गई है और यह टीम अनुसंधान की आगे की कार्यवाही की जा रही है ।उक्त जानकारी बिहार पुलिस द्वारा सार्वजनिक की गई है।