हरपुर में धूमधाम से मना वीर कुंवर सिंह जयंती

हरपुर में धूमधाम से मना वीर कुंवर सिंह जयंती

मुन्ना कुमार

,मढ़ौरा, सारण :- वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई।23 अप्रैल 2022 को केबीजी उच्च विद्यालय हरपुर जान मसरख में छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा बिहार के 1857 आंदोलन के मुख्य नेतृत्वकर्ता स्व. वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई।

जिनका जन्म सन 1777 ईस्वी में आरा के जगदीशपुर में हुआ था। वीर कुंवर सिंह जगदीशपुर के जमीदार हुआ करते थे परंतु अंग्रेजों की गलत नीतियों के कारण वे अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ खड़े हो गए। देश के स्वतंत्रता संग्राम में इन्होंने अपना अभूतपूर्व योगदान किया है।

इनकी जयंती पर  शिक्षकों एवं छात्रों ने इनके आजादी के संग्राम में किए गए योगदान को याद किया एवं उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर इनको स्मरण  किया । 80 साल की अवस्था में  अंग्रेजों से युद्ध के दौरान जब इनके हाथ में गोली लग गई तो उन्होंने अपने हाथ को ही काट कर गंगा में प्रवाह कर दिया ताकि गोली लगने के बाद उसका जहर पूरे शरीर में फ़ैल न जाय।

23 अप्रैल 1858 ईसवी को गोली लगने के कुछ दिनों बाद ही इनकी मृत्यु हो गई। बिहार के 1857 के आंदोलन के मुख्य नेतृत्वकर्ता  वीर कुंवर सिंह हम सभी के बीच अमर हैं और अमर रहेंगे यह बातें इस विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों के समक्ष कही गई।

इस मौके पर  विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्ना कुमार मिश्रा, विनोद कुमार ठाकुर, दिवाकर कुमार सिंह, पंकज कुमार, अशोक राम,कमला कुमारी जयप्रकाश सिंह, कन्हैया सिंह, ऋषि जी आदि लोग उपस्थित थे।