डेंगू एवं चिकनगुनिया बिमारी को लेकर चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित 

डेंगू एवं चिकनगुनिया बिमारी को लेकर चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित 

डेंगू एवं चिकनगुनिया बिमारी को लेकर चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। डेंगू एवं चिकनगुनिया के संभावित प्रतिवेदित मरीजों के जाँच उपचार एवं प्रबंधन के साथ निरोघात्मक कारवाई हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं आई०एम०ए० तथा निजी प्रयोगशाला के चिकित्सकों के साथ एक समन्वय बैठक स्थानीय आई०एम०ए० भवन, मोतिहारी में डा० अंजनी कुमार,

सिविल सर्जन, पूर्वी चम्पारण के , आई०एम०ए० के अध्यक्ष, डा० आशुतोष शरण की संयुक्त अध्यक्षता में स्थास्थ्य विभाग, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय, मोतिहारी के तत्वाधान में आहुत की गई।बैठक में विभिन्न चिकित्सको के साथ निजी प्रयोगशाला के चिकित्सकों के द्वारा अपनी स्थिती से अवगत कराया गया। 


सिविल सर्जन, पूर्वी चम्पारण एवं डा० एस०सी०शर्मा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी तथा सहायक वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदा० डा० आलोक कुमार के द्वारा सभी उपस्थित चिकित्सकों, निजी नर्सिंग होम संचालकों एवं निजी प्रयोगशाला से अपील किया गया कि डेंगू के संभावित मरीज अगर आपके संस्थान में आते है तो उनका जॉच अगर NS1 Rapid Test Kit से करनें पर अगर धनात्मक आता है

तो उसका स्थानीय सदर अस्पताल, मोतिहारी में Confarmative Elisa NS1 Test काराकर उसे डेंगू धनात्मक Confirm कराया जाना आवश्यक है।इस हेतु सभी NS1 Rapid Test Kit Positive Patient का लाईन लिस्ट मोबाईल न० के साथ ब्लड सैम्पल सदर अस्पताल को भेजना सुनिश्चित करेगें। साथ ही धनात्मक मरीजों की सूची जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय को ससमय प्रेषित करें। 


डा०आशुतोष शरण के द्वारा बताया गया कि अभी जो डेंगू के मरीज उनके अस्पताल में आ रहे है वे सभी बिहार से बाहर यथा- कोटा, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा आदी से है। डेंगू का ससमय जॉच, उपचार एवं निरोधात्क बचाव आवश्यक है।रेड क्रॉस के चिकित्सक डा० अशोक कुमार एवं सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डा० जी०डी० तिवारी द्वारा  डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने के लिये सहमती दी गयी।

उक्त बैठक में जिला वरीय चिकित्सक डा० जितेन्द्र नाथ गुप्ता एवं डा० डी०नाथ, डा० सी0बी0सिंह, डा० तबरेज अजीज, डा० परवेज, डा० संजय कुमार, डा० एस०एन० सिंह, डा० ब्रजेश कुमार सिंह, डा० अमर कुमार, डा० मशीष कुमार वर्मा, डा०टी०पी० सिंह, डा० मंजर आदि के साथ साथ डा० राहुल राज, जिला महामारी विशेषज्ञ, एवं श्री रविन्द्र कुमार, भी०डी०सी०ओ० सह प्रभारी डेंगू तथा जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्या० के कर्मीगण आदि उपस्थित थें।