दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित


P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त  के अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला सशक्तिकरण से संबंधित 11 एवं 12 मार्च 2023 को दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।वही 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है

परंतु दिनांक 8 एवं 9 मार्च को होली एवं शब ए बारात पर्व होने के कारण विधि व्यवस्था को देखते हुए कार्यक्रम की तिथि 11 एवं 12 मार्च 2023 को निर्धारित की गई है।11 मार्च 2023 को प्रातः 8:00 बजे से बालिकाओं महिलाओं हेतु विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा यथा कबड्डी,  बैडमिंटन, 500 मीटर दौड़ ,स्थल गांधी मैदान मोतिहारी मे की जाएगी।

वही 12 मार्च 2023 को प्रातः में बालिकाओं महिलाओं द्वारा प्रभात फेरी, समाहरणालय परिसर से राजा बाजार मे निकाली जाएगी और पेंटिंग एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन होगा।संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थल नगर भवन मे किया जाएगा ।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ससमय सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।