सात दिनों तक स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगा कैंसर स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर

सात दिनों तक स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगा कैंसर स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर

सात दिनों तक स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगा कैंसर स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर

- प्रचार वाहनों से फैलाई जा रही जागरूकता
- समय पर पहचान व उपचार से बचाई जा सकती है कैंसर से जान

P9bihar news 

सीतामढ़ी। 

विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में जिले में शनिवार से सात दिनों तक जिले के सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में कैंसर  स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर लगेगा । जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि 4 फरवरी को पूरे विश्व में कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर शनिवार से 10 फरवरी तक प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंसर की स्क्रीनिंग तथा परामर्श शिविर लगाया जाएगा। अभी भी हफ्ते में तीन दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंसर की स्क्रीनिंग होती है। 

हो रहा प्रचार प्रसार

डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रचार प्रसार के लिए नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर होर्डिंग और बैनर लगाए जा रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी पर्याप्त आइइसी मटेरियल उपलब्ध करा दिए गए हैं। माइकिंग के द्वारा भी शहरी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाई जा रही है।

तंबाकू है कैंसर का मुख्य कारण

डॉ सुनील कुमार सिन्हा कहते हैं कि तंबाकू के सेवन से फेफड़ों का ख़राब होना या फेफड़ों के ही कैंसर का अक्सर ख्याल आता है, लेकिन ध्यान रहे कि तंबाकू का सेवन किसी एक प्रकार का कैंसर नहीं देता, बल्कि यह मुंह,  लिवर, किडनी, एसोफेगस, स्टमक आदि के कैंसर,  ब्लड कैंसर, आंतों का कैंसर, पैन्क्रियाज़ का कैंसर, सर्वाइकल  कैंसर का कारण बन सकता है। सर्वाइकल कैंसर के लिए अब वैक्सीन उपलब्ध हो गयी है।