आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर थाना परिसर में फहरा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा 

आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर थाना परिसर में फहरा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा 

आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर थाना परिसर में फहरा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा 

P9bihar news 

मैथिली शुक्ल

कोपा :- जिले के कोपा थाना परिसर में झण्डातोलन किया गया ।थाना प्रभारी अजीत कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों स्वतंत्रत हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद 19 (1 क)के अंतर्गत नागरिकों के बोलने की स्वतन्त्रता का प्रावधान किया गया है।

वाक्य और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ शब्द, लेखों, मुद्रण, चिन्हों या किसी अन्य प्रकार से अपने विचारों को व्यक्त करना होता है। विचारों का स्वतंत्र प्रसारण स्वतंत्रता का मुख्य उद्देश्य हैं। सभी लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया।सबों ने एक स्वर में  झण्डा उचा रहे हमेशा गाया।

क्षेत्र के लोग मौके पर उपस्थित रहे। भाजपा नेता एवं समाजसेवी हेमनारायण सिंह, राम नारायण यादव, शैलेंद्र सिंह, संत माइकल स्कूल के डायरेक्टर दीपक जार्ज, बच्चा यादव, कामख्या यादव, चैयरमैन बुस्तामी खाँ आदि मौजूद रहे।