फाइलेरिया मुक्त होगा जिला, सुप्पी में खुला एमएमडीपी क्लिनिक

फाइलेरिया मुक्त होगा जिला, सुप्पी में खुला एमएमडीपी क्लिनिक

फाइलेरिया मुक्त होगा जिला, सुप्पी में खुला एमएमडीपी क्लिनिक

-20 से अधिक हाथी पांव के मरीजों के बीच किया गया एमएमडीपी किट का वितरण

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

सीतामढ़ी। जिले से फाइलेरिया बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर सकारात्मक प्रयास कर रहा है। इसी मुहिम के तहत पूरे जिले में फाइलेरिया क्लिनिक, एमएमडीपी की शुरुआत की जा रही है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रए सुप्पी में एमएमडीपी फाइलेरिया क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी  डॉ रवीन्द्र कुमार यादव और जनप्रतिनिधियों ने क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 20 से अधिक हाथी पांव के मरीजों को एमएमडीपी किट भी वितरित किया गया। साथ ही उन्हें स्व-उपचार के साथ-साथ पैर की देखभाल, व्यायाम तथा सही तरह के चप्पल पहनने आदि के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया। 

फाइलेरिया मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा:

डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि क्लिनिक खोलने का मकसद है कि फाइलेरिया जैसी बीमारी को रोका जा सके। फाइलेरिया पीड़ित मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने एवं क्लीनिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने को लेकर इसकी शुरुआत की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर एमएमडीपी क्लिनिक खोला जा रहा है ताकि लोगों को परामर्श के लिए बहुत दूर नहीं जाना पड़े। जो फाइलेरिया रोगी जिला मुख्यालय तक नहीं आ सकते उनके लिए उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार और जरूरी सुविधाएं भी मिलेंगी।

लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाएं:
 
डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रतिबद्धता के साथ हर स्तर पर सार्थक प्रयास कर रही है। इसी के तहत जिले भर में फाइलेरिया रोग से बचाने के लिए फाइलेरिया रोग उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से जिले भर के लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि हाथी पांव के नाम से जाना जाने वाला रोग फाइलेरिया के उन्मूलन के लिये शुरू होने वाले एमडीए के दौरान सभी योग्य व्यक्ति दवा का सेवन करें जिससे जिला कालाजार की तरह फाइलेरिया से भी मुक्त हो सके।