भारी मात्रा में फैक्ट्री से नकली खाद बीज बनाने वाली सामग्री बरामद, पांच गिरफ्तार 

भारी मात्रा में फैक्ट्री से नकली खाद बीज बनाने वाली सामग्री बरामद, पांच गिरफ्तार 

भारी मात्रा में फैक्ट्री से नकली खाद बीज बनाने वाली सामग्री बरामद, पांच गिरफ्तार 

P9bihar news 

 प्रमोद कुमार 

मोतिहारी पू०च०। थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को अहले सुबह दल-बल के साथ शहर के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड 18 स्थित एक विवाह भवन के पीछे किराए के मकान में चल रहे नकली खाद बीज तथा पेस्टिसाइड बनाने के फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान पैकिंग मशीन, बोरा सिलाई करने की मशीन,रैपर,लोहे का तराजू,इलेक्ट्रॉनिक्स वजन मशीन,आयरन, खाद बनाने की कच्चा सामग्री समेत दो पिकअप पर लदे नकली बीज व खाद्य तथा विभिन्न ब्रांडों के खाली बोरा एवं पैकेट आदि को बरामद कर थाने लाई गई।

जबकि मौके से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी की भनक लगते ही मुख्य कारोबारी संतोष गुप्ता व मोहन कुमार फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार लोगों में प्रोफेसर क्लोनी निवासी जितेन्द्र कुमार, साहेबगंज रोड निवासी पिकअप वाहन मालिक नौशाद अली, अहिरौलिया गांव निवासी चालक भिखर साह,तथा शांतिनगर निवासी मजदूर वैधनाथ महतो एवं शिक्षक क्लोनी निवासी मिंटू कुमार सभी चकिया थाना क्षेत्र के बताये जाते है।

सूचना पर पहुंची कृषि विभाग के सहायक निर्देशक रसायन अमितेश कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर प्रभात कुमार चकिया विवेक गुप्ता कृषि समन्वयक दीपक कुमार,संजय कुमार,राजेश कुमार श्रीवास्तव,अभय कुमार सिंह ने नकली कारोबार के लिए संचालित हो रहे फैक्ट्री को सील कर दिया।वही थाना पहुंच जब्त सामग्री की सीजर लिस्ट तैयार की गई।

जब्त नकली सामग्री में आरके सुपर ब्रांड की गेहूं बीज 40 किलो का 75 बोरा,श्रीराम सुपर 303 ब्रांड का गेहूं बीज 20 किलो का 59 बोरा, आईपीएल ब्रांड का डीएपी खाद 61 बोरा, पारस जिंक 14 बोरा, जिंक पाउडर 176 बोरा तथा खाली पैकेट में थाईमेट 10 जी ब्रांड के 1 किलो का,पारस ब्रांड का 1 किलो का जिंक पैकेट,पंतनगर ब्रांड गेहूं बीज का खाली बोरा, सिलाई मशीन 2 पीस समेत विभिन्न ब्रांड के खाली पैकेट आदि सामग्री शामिल था।

इस बाबत कृषि सहायक निर्देशक रसायन अमितेश कुमार ने बताया कि नकली सामान को जांच के लिए भेजा जाएगा। वही पिकअप चालक ने बताया कि पिकअप पर लदे खाद कल्याणपुर किसी दुकान पर ले जाना था। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की उक्त स्थान पर अवैध रूप से नकली खाद व बीज इत्यादि तैयार किया जा रहा है

त्वरित एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापामारी की गयी जहां से उक्त सामग्रियां बरामद की गई। वहीं फरार मुख्य कारोबारी नगर परिषद वार्ड 18 निवासी संतोष गुप्ता को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के इस कार्रवाई से नकली खाद बीज तैयार करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। छापामारी को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा ।

फोटो...