हर घर दस्तक अभियान ने कोविड टीकाकरण को दी मजबूती

हर घर दस्तक अभियान ने कोविड टीकाकरण को दी मजबूती

हर घर दस्तक अभियान ने कोविड टीकाकरण को दी मजबूती

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
सीतामढ़ी।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच जिले में  टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने की कवायद जारी है। इसमें पिछले महीने शुरू हुए हर घर दस्तक अभियान ने और मजबूती दी है। इसके तहत टीकाकर्मी लोगों के घर-घर पहुंचकर टीका लगा रहे हैं। इस कार्य में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के साथ-साथ एएनएम को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि जिले में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए पंचायतवार और वार्डवार माइक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण किया जा रहा है।

हर घर दस्तक अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि अंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाया जा रहा है। इसके लिए सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जा रहा है। प्रीकॉशन डोज ड्यू लिस्ट के अनुसार  12 से 14, 15 से 17, 18 से 59 व 60 प्लस के सभी लाभार्थियों को टीकाकृत करना है। जिले में अभी तक 39 लाख 69 हजार 617 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है,

जिसमें 20 लाख 54 हजार 191 लाभार्थियों को पहला डोज और 17 लाख 57 हजार 944 को दूसरा डोज लगाया गया है। वहीं 1 लाख 57 हजार 482 लाभार्थियों ने प्रिकॉशन डोज लिया है।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके. झा ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के तहत आशा व एएनएम अपने क्षेत्र में टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए टीकाकरण सुनिश्चित कर रही हैं।

डॉ. झा ने अपील की कि जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर ले लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग 6 महीने  बाद  ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें।