आंगनबाड़ी केंद्र के प्रखंड कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ धरना
आंगनबाड़ी केंद्र के प्रखंड कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ धरना
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण:-- गरखा सीडीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, दलालों द्वारा सेविकाओं के आर्थिक शोषण को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।जिला के गड़खा प्रखंड के सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका,सहायिकाओं ने बुधवार सीडीपीओ
कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलालों द्वारा सेविकाओं के आर्थिक एवं मानसिक शोषण, सेविकाओं के केंद्र पर जाकर सीडीपीओ, एलएस द्वारा अभद्र व्यवहार और तानाशाही वाउचर में तीन हजार रुपए की मांग के विरुद्ध एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया ।
धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह एवं मंच संचालन दीपक शर्मा ने किया।धारणा को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीडीपीओ कार्यालय में सुधार नहीं होता है तो उग्र आंदोलन चलाया जाएगा ।धरना के क्रम में उग्र सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय में लगभग 2 घंटे तक तालाबंदी कर अपना रोष प्रकट किया है । तालाबंदी के समय सीडीपीओ कार्यालय के सभी कर्मचारी नदारद रहे ।
धरना कार्यक्रम मे भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह कुशवाहा, आंगनबाड़ी संघ की जिला अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा,,दीपक शर्मा, सेविका प्रतिमा देवी, कविता कुमारी, संजू देवी, कमलावती देवी, नगमा परवीन, रेहाना खातून आदि ने संबोधित किया।