हिन्दुजा फाईनेंस की लूट का पुलिस द्वारा उद्भेदन, गिरफ्तारी एवं बरामदगी

हिन्दुजा फाईनेंस की लूट का पुलिस द्वारा उद्भेदन, गिरफ्तारी एवं बरामदगी

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-  गरखा थानान्तर्गत लूट कांड का 48 घंटे में उद्भेदन कर गिरफ्तारी एवं बरामदगी किया गया l


हिन्दुजा फाईनेंस से लूटी गई राशि में से 70,000 रूपया , 209250 रू0 अंकित हस्ताक्षरित चेक , 01 iphone बरामद कर लूट में शामिल 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। 


              दिनांक- 14.03.22 को गरखा थानान्तर्गत महाराजा होटल के सामने हिन्दुजा फाईनेंस के कलेक्शन एजेंट से अपराधकर्मियों द्वारा 2,36,500 रूपया , 01 iphone एवं 01 लैपटॉप लूट लिया गया , जिस सम्बंध में गरखा थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अधीक्षक , सारण, संतोष कुमार के निर्देशन में त्वरित अनुसंधान करते हुए कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को चिन्हित कर छापामारी प्रारंभ कर दिया गया ।

इस क्रम में घटना में संलिप्त अपराधकर्मी 1 सुरज कमार 2 अनिल कुमार 3. सचिन कुमार सिंह 4 . रामबाबु कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर लूटी गई राशि 2,36,590 रूपया में से 70,000 रूपया , लूटी गई iphone - 01 , 209250 रू ० अंकित हस्ताक्षरित चेक , पर्श बरामद कर लिया गया तथा अपराधकर्मियों द्वारा घटना कारित करने हेतु प्रयोग में लाये गये मोटरसाईकिल एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोबाईल को जप्त किया गया ।

इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को चिन्हित कर लिया गया है । लूटी गई शेष राशि एवं वांछित अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर छापामारी / कार्रवाई जारी है । इस प्रकार इस कांड का उद्भेदन , लूटी गई राशि / वस्तुओं की बरामदगी एवं शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी काफी त्वरित गति से करने में सारण पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है , जो टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के सराहनीय कार्य का उदाहरण है तथा सभी प्रशंसा के पात्र है । 

 गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता : 

1. सुरज कुमार , पे० - अशोक कुमार यादव , सा०- रामपुर इस्माईलपुर , थाना - गरखा ।
2. सचिन कुमार सिंह , पे०- श्रीराम सिंह , सा० - नयका बड़का बैजु टोला , थाना- रिविलगंज। 
3. अनिल कुमार , पे० हरेन्द्र सिंह , सा०- छोटकी सिरिसिया , थाना- भेल्दी ।
4. रामबाबू कुमार , पे० होती लाल राम , सा ० कुचाव , थाना - गरखा। 

 अपराधकर्मी सुरज कुमार एवं रामबाबू कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास : 

1. गरखा थाना कांड सं0- 791/21 दिं०-22.11.21 धारा -395 भा ० द ० वि ० । 

 बरामदगी / जप्ती की विवरणी : 

1. लूटी गई राशि : - 70,000 रू०।
2. लूटी गई पर्स : - 01
3. लूटी गई 209250 रूपया अंकित हस्ताक्षरित चेक - 01 
4. लूटी गई iphone : 01 
5. घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल : - 01 
6. घटना में प्रयुक्त मोबाईल - 02