लोन देने में फिसड्डी बैंकों के प्रति जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई 

लोन देने में फिसड्डी बैंकों के प्रति जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई 

लोन देने में फिसड्डी बैंकों के प्रति जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई 

P9bihar news 

सारण, (बिहार), संवाददाता, सत्येन्द्र कुमार शर्मा :- 


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) की बैठक संपन्न हुईl लोन देने में इंडियन बैंक एवं पीएनबी सबसे  फिसड्डी, जिलाधिकारी ने व्यक्त की गहरी नाराजगी। सभी बैंक रोजगारपरक योजनाओं में ऋण देने में बरतें उदारता, जिले का सीडी रेशियो 50 प्रतिशत  पहुंचाने के लक्ष्य के साथ करें कार्रवाई

जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज सभी बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत की गई।बैंकों के सकल साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) के संबंध में बताया गया कि सितंबर  त्रैमास में जिले के सभी बैंकों का समेकित सीडी रेशियो 44.53 प्रतिशत था। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ बैंकों, विशेष रूप से इंडियन बैंक,

पीएनबी आदि द्वारा साख सृजन में काफी खराब प्रदर्शन किया गया है। सितंबर त्रैमास में इंडियन बैंक का सीडी रेशियो 14.65 तथा एनुअल क्रेडिट प्लान के लक्ष्य का मात्र 3.03 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई। पीएनबी का सीडी रेशियो 24.11 प्रतिशत तथा एनुअल क्रेडिट प्लान के लक्ष्य का मात्र 2.52 प्रतिशत उपलब्धि रही।

जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने सभी बैंकों को 50 प्रतिशत के सीडी रेशियो के लक्ष्य के साथ कार्य करने को कहा। विभिन्न स्वरोजगार परक योजनाओं-पीएमईजीपी, पीएम एफ एम ई आदि के तहत प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति एवं ऋण अदायगी में उदारता बरतने को कहा।


 पीएमईजीपी के तहत 496 के लक्ष्य के विरुद्ध 956 आवेदन बैंकों को भेजा गया है। बैंकों के पास अद्यतन 256 आवेदन लंबित हैं जिनका शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया।  पीएम एफ एम ई के तहत 340 के लक्ष्य के विरूद्ध 336 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं।इनमें से 65 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं।


   बैठक में वरीय उपसमाहर्त्ता बैंकिंग, जिला अग्रणी प्रबंधक, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।