जिलाधिकारी ने  नवनिर्मित वीवीपैट वेयरहाउस में एफएलसी कार्य प्रगति का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने  नवनिर्मित वीवीपैट वेयरहाउस में एफएलसी कार्य प्रगति का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने  नवनिर्मित वीवीपैट वेयरहाउस में एफएलसी कार्य प्रगति का किया निरीक्षण

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्योग केंद्र अवस्थित नवनिर्मित वीवीपैट वेयरहाउस में एफएलसी कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया।वही उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त ईवीएम

एवं वीवीपैट  के प्रथम स्तरीय जांच (FLC) दिनांक 9अक्टूबर 2023 से 01 नवंबर 2023 तक BU 8000 ,CU 4600 तथा VVPAT 4950 का FLC किया जाना है,जो ECIL अभियंता द्वारा किया जा रहा है।एसएलसी स्थल पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एफएलसी कार्य सीसीटीवी कैमरा से निगरानी में की जा रही है।

जिसका आईपी एड्रेस से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुश्रवण किया जा रहा है।इस अवसर पर  जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी , डीआईओ , अवर निर्वाचन पदाधिकारी , एफएलसी कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी कर्मीगण उपस्थित थे।