जिलाधिकारी ने किसान द्वारा किए गए ड्रैगन फ्रूट की नई तकनीक खेती को देखने पहुंचे

जिलाधिकारी ने किसान द्वारा किए गए ड्रैगन फ्रूट की नई तकनीक खेती को देखने पहुंचे

जिलाधिकारी ने किसान द्वारा किए गए ड्रैगन फ्रूट की नई तकनीक खेती को देखने पहुंचे

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक  भ्रमण कार्यक्रम के दौरान  केसरिया प्रखंड में पश्चिमी सरोत्तर पंचायत के अलुवाहां टोला में किसान रितेश कुमार द्वारा किए गए" ड्रैगन फ्रूट " की नई तकनीक खेती को देखने पहुंचे।जिलाधिकारी ने किसान रितेश कुमार को ड्रैगन फ्रूट्स की नई पद्धति को और विकसित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि अन्य किसानो को भी ड्रैगन फ्रूट की खेती से जोड़ा जाए । ताकि उनकी आमदनी ज्यादा से ज्यादा हो सके।किसान रितेश कुमार ने बताया कि केसर नाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के माध्यम से 310 किसानों का समूह बनाया गया है।

किसानों को प्रशिक्षित कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है, उचित दाम पर बीज मुहैया कराया जाता है ,किसानों के उत्पाद को उचित दाम पर क्रय कर बाजार तक पहुंचाया जाता है ।