महिला दिवस पर एड्स संक्रमित महिलाओं के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण

महिला दिवस पर एड्स संक्रमित महिलाओं के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण

प्रमोद कुमार 

-एड्स से ग्रसित मरीजों के साथ सामाजिक भेदभाव न करें

वैशाली।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल हाजीपुर के सभा कक्ष में एचआईवी/ एड्स महिला मरीजों के बीच खाद्य सामग्री के वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक अंशुल अग्रवाल, अपर परियोजना निदेशक डॉ. एन. के. गुप्ता एवं सिविल सर्जन वैशाली ने संयुक्त रूप से किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक ने कहा कि हम सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास से लोगों के बीच एचआईवी /एड्स के प्रति जागरूकता फैलानी है। साथ ही जो लोग एड्स से ग्रसित मरीजों के प्रति सहानुभूति का भाव रखते तथा उनकी हर संभव मदद करते उनके साथ किसी तरह का सामाजिक भेदभाव ना हो इसका ख्याल आवश्यक रूप से रखना है। 

इस अवसर पर उन्होंने एड्स मरीजों के लिए समिति द्वारा चलाए जा रही विभिन्न कल्याणकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से इन्हें जोड़ने की अपील सभी उपस्थित पदाधिकारियों से की। इस कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सभी अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद प्लान इंडिया के संजीव कुमार मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में टीआई परियोजना के सचिव, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला, ए आर टी केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, टेक्नीकल सपोर्ट एजेंसी के राज्य समन्वयक सूरज बघेल समेत आईसीटीसी, एआटी केंद्र के सभी कर्मचारीगण, पदाधिकारीगण समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि प्लान इंडिया द्वारा एचआईवी /एड्स पीड़ित मरीजों के बीच बिहार के चार जिलों में खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत आज सदर अस्पताल हाजीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। परियोजना निदेशक द्वारा सदर अस्पताल के आईसीटीसी केंद्र, एआटी केंद्र, ब्लड बैंक समेत कई जगहों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए गए।