मृतक अरविंद कुमार सिंह के परिवार से मिले कांग्रेस कमिटी का डिलेगेट

मृतक अरविंद कुमार सिंह के परिवार से मिले कांग्रेस कमिटी का डिलेगेट

मृतक अरविंद कुमार सिंह के परिवार से मिले कांग्रेस कमिटी का डिलेगेट

प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
रक्सौल युवा कांग्रेस के तत्वावधान में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह पश्चिमी चम्पारण युवा कांग्रेस के प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल के नेतृत्व में पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  शैलेन्द्र कुमार शुक्ल एवं पांच सदस्यीय टीम विगत 23 जून को रक्सौल नगरपरिषद क्षेत्र के सुन्दरपुर वार्ड संख्या 04 में अरविंद कुमार सिंह की निर्मम हत्या को लेकर उनके परिजनों से मुलाकात की गई।


  पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ल ने कहा कि परिवार में एकलौता बेटा था जिससे परिवार का भरण-पोषण हो रहा था उसकी भी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई जो बेहद निंदनीय है अभी तक आठ अभियुक्तों में चार की गिरफ्तारी हुई है बाकी अभी फरार है उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो अन्यथा कांग्रेस पार्टी आन्दोलन करेगी साथ ही साथ एसआईटी गठन की मांग की जायेगी जिससे यह पता चल सके कि इस निर्मम घटना के पीछे किसका षड्यंत्र है पता चल सके।


  प्रदेश महासचिव ने कहा कि रक्सौल नशीली दवाओं और तस्करी का मुख्य अड्डा बना हुआ है आये दिन गांजा, अफीम, प्रतिबंधित कोरेक्स पकङे जा रहे हैं लेकिन यह धंधा जङ से खत्म नही हो रही है कही न कही तस्करों के हौसले सातवें आसमान पर है। पीड़ित परिवार को न्याय मिले साथ ही साथ उचित मुआवजा मिलनी चाहिए।  रक्सौल में अपराधी बेलगाम है दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है जिसके कारण अरविंद कुमार सिंह का परिवार दहशत में जी रहा है दूरभाष पर बात करने पर भरोसा दिलाया कि सुरक्षा और न्याय दिलाने का कार्य किया जायेगा।


  जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल शर्मा ने बिहार की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि रक्सौल व्यवसायिक शहर है और लगातार ऐसी घटनाओं के कारण व्यापारी वर्ग पलायन पर मजबूर होंगे।
  उक्त कार्यक्रम में ईश्वर चन्द्र प्रसाद, सुगौली कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्री किशोर पांडे,रामगढवा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे, प्रदीप गुप्ता,मुन्टेश सर्राफ, महम्द हबीबुल्लाह, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार, सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।