सरकारी स्कूलों की छुट्टी में कटौती शिक्षा विभाग की तानाशाही-जाहिर हुसैन
सरकारी स्कूलों की छुट्टी में कटौती शिक्षा विभाग की तानाशाही-जाहिर हुसैन
P9bihar news
दगजेन्द्र कुमार,दरियापुर
सारण:-- शिक्षा विभाग द्वारा तानाशाही करते हुए सरकारी स्कूलों की छुट्टी में कटौती कर दी गई है।यह काफी निराशाजनक कार्य है।शिक्षा विभाग को ऐसा प्रयोगशाला बना दिया गया है जहा शिक्षा में सुधार के नाम पर प्रतिदिन तरह-तरह के तुगलकी फरमान जारी कर शिक्षको को अपमानित तथा प्रताड़ित किया जा रहा है।
उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल)के प्रदेश सचिव जाहिर हुसैन अहमद ने एक भेंट वार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन,अष्टमी,छठ पूजा और दशहरा जैसे प्रमुख पर्व के छुट्टी में कटौती इसके साथ ही तीज और जीवित्पुत्रिका व्रत की भी छुट्टी को रद्द करना कही से भी जायज नहीं है।शिक्षिकाए 24 घंटे का निर्जला उपवास कर विद्यालय कार्य नही कर सकती है।
इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा हिटलरशाही दिखाते हुए नए-नए आदेश जारी किए जा रहे है।जबकि शिक्षको का लम्बित मानदेय, विद्यालयों में शिक्षको की कमी,चहारदीवारी की कमी समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कोई ध्यान नहीं देते हुए सिर्फ शिक्षको को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।
ऐसे में सरकार यदि सकारात्मक कारवाई नही करती है तो शिक्षको द्वारा ऐसे तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध किया जाएगा।