कुलपति से लाइब्रेरी साइंस में शोध कार्य शुरू कराने की मांग

कुलपति से लाइब्रेरी साइंस में शोध कार्य शुरू कराने की मांग


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

डेस्क :- आज पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति आर.के. सिंह से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेज से जुड़े हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के सिनेट सदस्य अजय यादव के नेतृत्व में छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।


 मुलाकात का मुख्य विषय पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत लाइब्रेरी साइंस से पीएचडी की पढ़ाई शुरू की जाए की मांग मुख्य रूप से की गई। ज्ञात हो कि हर साल पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत हजारों छात्र मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं  एवं कॉलेज ऑफ कॉमर्स लॉ की पढ़ाई के लिए नामांकन चल रहा है। इस बार लॉ की पढ़ाई में फिश की बढ़ोतरी कर दी गई है

जिससे छात्र काफी परेशान हैं वहीं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से लाइब्रेरी साइंस में पीएचडी की पढ़ाई प्रारंभ हो सके उसको लेकर लेटर लिखा जा रहा है एवं छात्रों की हर समस्या को निदान किया जाएगा वही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट के सदस्य अजय यादव ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही महामहिम राज्यपाल से मिलकर विषयक जानकारी अवगत कराया जाएगा ।


प्रतिनिधिमंडल में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य अजय यादव बिहार लाइब्रेरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह, छात्र नेता सुमित कुमार उपस्थित रहे।