शिक्षक संघ द्वारा अपर सचिव को शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपने का निर्णय

शिक्षक संघ द्वारा अपर सचिव को शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपने का निर्णय

शिक्षक संघ द्वारा अपर सचिव को शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपने का निर्णय

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ का बैठक राज्याध्यक्ष बृजनंदन शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुआ।बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वधान में आयोजित बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता ब्रजनंदन शर्मा द्वारा किया गया।  जिला में हो रहे शिक्षकों के उपर अत्याचार को बड़ी बारीकी से राज्याध्यक्ष के सामने रखी गई। 


वहीं सारण जिला के जलालपुर प्रखंड के प्रखंड सचिव मनीष कुमार ने कहा कि वेतन बिसंगती एवं 2014 से लेकर 2016 तक अनुकम्पा पर बहाल हुए शिक्षको का अभी तक उनकी दक्षता परीक्षा नही लिया गया।जिससे उन्हे वार्षिक वेतन वृध्दि का लाभ नही मिल रहा है।जिससे इस महगाई में वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ता है।परिवार एवं बच्चो का भरन पोशन में काफी कठिनाई हो रही है।

उन लोगो का अविलंब दक्षता परीक्षा ली जाए।राज्याध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने आश्वासन दिया की इन सभी बातों को कल अपर सचिव को ज्ञापन पत्र सौपा जाएगा। मौके पर उपस्थित राज्याध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा,नूनमणी सिंह, जयराम शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, मिथिलेश शर्मा धनश्याम यादव,मनोज कुमार, मनीष कुमार, तथा काफी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।