कोरोना टीका से वंचित लोगों को स्वास्थ्य विभाग करेगी फोन, प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
कोरोना टीका से वंचित लोगों को स्वास्थ्य विभाग करेगी फोन, प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
- जिले में कोविड टीकाकरण की गति को तेज रफ्तार देने की तैयारी
P9bihar news
प्रमोद कुमार
सीतामढ़ी।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग उम्र के लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में प्रयास तेज किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि कोविड टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने और वंचित लोगों को सूचित करने के लिए सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे। कंट्रोल रूम से प्रतिदिन टीका से वंचित लोगों को फोन कर उन्हें टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा प्रखंड स्तर पर माइक्रोप्लान बनाया जा रहा है। आशा, आंगनबाड़ी, जीविका सदस्य आदि ड्यू लिस्ट के अनुरूप लाभार्थियों का टीकाकरण कराएंगी।
12-18 आयु वर्ग और प्रीकॉशन डोज पर जोर-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि टीकाकरण से वंचित खासकर 12-14 साल के आयु वर्ग के किशोर/किशोरी व योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिले में अभी तक 40 लाख 61 हजार 733 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है। इसमें 20 लाख 62 हजार 758 लाभार्थियों को पहला, 17 लाख 94 हजार 919 को दूसरा, जबकि 2 लाख 4 हजार 56 को प्रिकॉशन डोज दिया गया है।
दिए गए जरूरी दिशा निर्देश-
सभी आशा व एएनएम को अपने क्षेत्र में टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित कर टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है। डॉ. झा ने अपील करते हुए कहा है कि जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर ले लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग छह माह बाद ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य ले लें। कोविड संक्रमण की चौथी लहर को देखते हुए टीकालेने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।