छात्र के निर्मम पिटाई के विरोध में कैंडल जलाकर विरोध-प्रदर्शन

छात्र के निर्मम पिटाई के विरोध में कैंडल जलाकर विरोध-प्रदर्शन

छात्र के निर्मम पिटाई के विरोध में कैंडल जलाकर विरोध-प्रदर्शन

P9bihar news 


सत्येेन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- राजस्थान के जलौर जिला के एक विद्यालय में शिक्षक  छैल सिंह द्वारा  अपने ही विद्यालय के छात्र इंद्र मेघवाल के निर्मम तरीके से पीट-पीट कर हत्या कर देने को लेकर जन सुरक्षा मंच के तत्वाधान में बनियापुर थाना से बजार होते प्रखण्ड मुख्यालय तक  कैंडल मार्च जला कर विरोधी जताया गया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान सरकार तथा केंद्र सरकार से हत्यारे को फांसी देने की सजा की मांग किया। मौके पर मौजूद वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव श्रवण कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा  कि इस तरह कि घटना  हृदय विदारक है इससे महशूस होता है कि आज अत्याधुनिक युग में भी कितनी विषमताएं है।


इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि परवेज आलम, सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र राम, मुखिया अरूण दास, धर्मेन्द्र बैठा, प्रभु राम, परमा राम, प्राण दास  के साथ जन सुरक्षा मंच के संयोजक बिक्रम चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।