शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूर करें रक्तदान : सीएस

शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूर करें रक्तदान : सीएस

शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूर करें रक्तदान : सीएस

-जिला सहकारिता बैंक परिसर में लगाया गया रक्तदान शिविर 
-रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ हृदय रोग के खतरों को कम करता है रक्तदान

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी। किसी बीमारी या रोगग्रस्त व चोटिल लोग रक्त की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे मरीजों के सहयोग के लिए रक्तदान करना चाहिए। दुनिया में सबसे बड़ा दान रक्तदान होता है। ये बातें पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने जिला सहकारिता बैंक परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर कही। उन्होंने बताया कि शारिरिक स्वास्थ्य के लिए रक्तदान करना जरूरी है। सदर अस्पताल मोतिहारी में ब्लड बैंक की शुरुआत की व्यवस्था की गई है उसी के कड़ी में आज शुक्रवार को सहकारिता बैंक परिसर में कर्मियों के द्वारा 30 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन के मौके पर दिलीप यादव अध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, दी मोतिहारी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक एडीएस डॉ एसएन सिंह, डॉ नागमणि सिंह ने युवाओं से रक्तदान को आगे आने की अपील की।

जरूरतमंदों को आसानी से उपलब्ध हो पाएगा रक्त- 

सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाजरत व जरूरतमंदों को अब रक्त आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। अब जरूरतमंद लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है रक्तदान-

सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ नागमणि सिंह ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान करने से शरीर में स्वच्छ रक्त का निर्माण होता है । रक्तदान करने से दिल, ब्लड प्रेशर व  कैंसर सहित कई बीमारियों का खतरा कम होता है । 

18 से 60 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति कर सकते हैं रक्तदान-

सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया 18 से 60 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान के पूर्व रक्तदाता का वजन, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, बॉडी टेम्परेचर आदि चीजों के सामान्य पाए जाने पर ही डॉक्टर्स या ब्लड डोनेशन टीम द्वारा ब्लड लिया जाता है। पुरुष 3 महीने और महिलाएं 4 महीने के अंतराल में नियमित रक्तदान कर सकते हैं। इस मौके पर डीएस डॉ एस एन सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी ब्लड बैंक, डॉ सुनील कुमार, डॉ नागमणि सिंह, दिलीप यादव अध्यक्ष दी मोतिहारी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार, चांदसी, रोहित राज, तबरेज अख्तर, प्रेम कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।