भोजपुरी रैपर हितेश्वर का नया गाना ''सुना सुना बबुनी'' की शूटिंग समाप्त
-------------------------------------------------
ऐसे तो आप लोगो ने कई सारे रैप गाने सुन और देख चुके है पर पहलीबार कनाडा के संगीतकार दर्शन बारोट का भोजपुरी रैपर हितेश्वर के लिए गाना तैयार किये है ''सुना सुना बबुनी'' जिस को बहुत अलग तरीके से रैपर हितेश्वर ने गाया है जो दर्शक बहुत पसंद करने वाले है। रैपर हितेश्वर के साथ इस गाने के वीडियो में साउथ की अभिनेत्री कल्पना सैनी नज़र आएगी जिस की शूटिंग मुंबई के अँधेरी इस्थि डी आई डी हॉल में किया गया कोरियोग्राफर रिक्की जैक्सन के नृत्य निर्देशन में। रैपर हितेश्वर ने बताया की मुझे भोजपुरी के दर्शक अपना प्यार तो पहले से ही दे रहे है पर इस बार मुझे कुछ खास उम्मीद है अपने दर्शको से इस बार ''सुना सुना बबुनी'' गाने से। जल्द ही इस गाने को किसी बड़े चैनल से रिलीज़ किया जायेगा। फ़िलहाल इस गाने का एडिटिंग मुंबई में चल रहा है !
इस वीडियो के प्रजेंटर आशीष माहेश्वरी है ,निर्माता - प्रचारक संजय भूषण पटियाला ,निर्देशक शिवा देवनाथ ,गीत कुणाल बिहारी ,संगीत दर्शन बारोट ,गायक रैपर हितेश्वर ,छायांकन साहिल अंसारी और कोरियोग्राफर रिक्की जैक्सन है ! वीडियो में स्टारकास्ट है रैपर हितेश्वर,कल्पना सैनी,के के गोस्वामी ,अवधेश मिश्रा,राम सुजान सिंह ,अमरीश सिंह ,विष्णु शंकर बेलु ,शिवा देवनाथ आदि है।