बगहा:65वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय में अधिकारियों व बल कर्मियों द्वारा किया गया योगाभ्यास 

बगहा:65वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय में अधिकारियों व बल कर्मियों द्वारा किया गया योगाभ्यास 

दिवाकर कुमार


बगहा।अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के  उपलक्ष्य पर 65वीं वाहिनी सशस्‍त्र सीमा बल बगहा के द्वारा मंगलवार को वाहिनी के समस्त बल कर्मियों के द्वारा मेडिटेसन  योगाभ्यास वाहिनी के प्रांगण में किया गया।

पंकज डंगवाल कमांडेंट 65वी वाहिनी एसएसबी की उपस्थिती मे योग गुरु योगी मुकेश आनंद के द्वारा मेडिटेसन तथा योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया गया।योग गुरु के द्वारा कराए गए योगाभ्यास के दौरान योग से शरीर और मन पर पड़ने वाले प्रभाव तथा होने वाले फायदे के बारे मे विस्तार से बताया गया।

पंकज डंगवाल कमांडेंट 65वी वाहिनी एसएसबी ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के लोग आज योग की अच्‍छाई का जश्‍न मनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं और योग फिटनेस का एक रूप है जो व्‍यक्ति को आध्‍यात्मिक रूप से भी ऊपर उठाता हैं।

योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति हैं। जिसके अभ्‍यास से शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्‍वस्‍थ्‍य रहने एवं आत्मिक उन्‍नति का प्रयास किया जाता है।योग से सकारात्‍मक सोच का विकास होता है।कार्यक्रम के पश्चात योग गुरु के द्वारा उनके खुद की लिखी योग से संबन्धित पुस्तक वाहिनी के कमांडेंट महोदय तथा अन्य बल कर्मियो को भेट किया गया । 


इस अवसर पर पंकज डंगवाल कमांडेंट अरविन्द कुमार चौधरी उप कमांडेंट,भावेश धनवंत सहायक कमांडेंट,यशवंत सिंह,सहायक कमांडेंट अधीनस्थ अधिकारी एवं सभी जवान उपस्थित थे।