केविवि की छात्रा को स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी में डिवीजनल लर्निंग मैनेजर पद पर मिली नियुक्ति

केविवि की छात्रा को स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी में डिवीजनल लर्निंग मैनेजर पद पर मिली नियुक्ति

केविवि की छात्रा को स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी में डिवीजनल लर्निंग मैनेजर पद पर मिली नियुक्ति


निकट भविष्य में कई और बच्चें हासिल करेंगे शानदार प्लेसमेंट: पवनेश

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में अध्ययनरत एक और छात्रा ने शानदार प्लेसमेंट हासिल किया है। प्रबंधन विज्ञान विभाग की फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा मोनिका सौरभ को स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डिविजनल लर्निंग मैनेजर पद पर नियुक्ति मिली है। कंपनी ने मोनिका को ऑफर लेटर सौंप दिया है और उसके कार्य क्षेत्र की भी घोषणा कर दी है।

कंपनी में मोनिका का कार्य क्षेत्र डालटेनगंज(झारखंड) होगा। यह जानकारी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. पवनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी में मोनिका का सालाना पैकेज 4 लाख रूपए होगा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।

निकट भविष्य में प्रबंधन विज्ञान विभाग के और कई बच्चें देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में शानदार प्लेसमेंट हासिल करेंगे। बताया जाता है कि यह कंपनी वित्तीय समाधान प्रदान कर ग्रामीण महिलाओं को उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करती है और उन्हें अपने व्यवसाय में विकास के लिए निवेश करने में सक्षम बनाती है। इधर, मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अपने गुरुओं को दिया है।

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के कुलपति संजय श्रीवास्तव के अलावा प्रबंधन विज्ञान विभाग की प्रो. डॉ. सपना, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. अलका ललहाल, प्रो. शिशिर मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. प्राणवीर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा आदि ने मोनिका को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।