देश में अमन-चैन भाईचारा सद्भाव एवं आपसी प्रेम को हर घर पहुंचाने के लिए होगी पदयात्रा अमर
देश में अमन-चैन भाईचारा सद्भाव एवं आपसी प्रेम को हर घर पहुंचाने के लिए होगी पदयात्रा अमर
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।देश में नफरत के विरुद्ध अमन- चैन, भाईचारा, सद्भाव एवं आपसी प्रेम का संदेश हर घर, हर गांव, गली- मोहल्ले तक पहुंचाने के उद्देश्य से " ढाई आखर प्रेम का " पदयात्रा 28 से भगत सिंह के जन्मदिवस से अलवर, राजस्थान से 30 जनवरी 2024 महात्मा गांधी के शहादत दिवस को दिल्ली में संपन्न होगी।
उक्त बातें इस पदयात्रा के संयोजक अमर ने मोतिहारी स्थित गांधी संग्रहालय में मंगलवार को कही। वे पदयात्रा की तैयारी बैठक को अध्यक्ष के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा बिहार में 8 अक्टूबर 2023 को जसौली पट्टी पूर्वी चंपारण से शुरू होगी और विभिन्न गांवों और प्रखंडों से गुजरती हुई
14 अक्टूबर 2023 को गांधी स्मारक/ संग्रहालय मोतिहारी में संपन्न होगी। इस पदयात्रा के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसके लिए संयोजक अमर के नेतृत्व में अजहर हुसैन अंसारी, दिग्विजय कुमार, हमीद रजा, विनय कुमार, मंकेश्वर कुमार पांडेय पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
वहीं प्रत्येक पड़ाव के लिए एक उप समिति का निर्माण किया जाएगा। इस तैयारी बैठक में उक्त महानुभावों सहित इप्टा के तनवीर अख्तर, इप्टा के विनोद कुमार, सौरव कुमार, कपिलेश्वर राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।